पंजाब में बारिश से टूटे कई नदियों के तटबंध, बढ़ती जा रही तबाही

राज्य की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में बुड्ढा दरिया का तटबंध टूट गया है। सेना के जवान रातभर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे रहे। लुधियाना में ताजपुर रोड पर बसे गांव भूखड़ी कलां में एक और गंदे नाले पर बना पुल टूट गया है।

209

पंजाब में बारिश से तबाही का दौर जारी है। राज्य की औद्योगिक राजधानी लुधियाना में बुड्ढा दरिया का तटबंध टूट गया है। सेना के जवान रातभर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे रहे। लुधियाना में ताजपुर रोड पर बसे गांव भूखड़ी कलां में एक और गंदे नाले पर बना पुल टूट गया है। यह पुल पिछली सरकार के समय करीब दो साल पहले ही बना था। अभी तक नाले पर बने तीन पुल टूट चुके हैं। उधर, गुरदासपुर में बाढ़ के पानी के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे कई गांवों का संपर्क कट गया है।

दरिया का तटबंध टूटने से पानी तेजी से आसपास के इलाकों में घुस गया है। ताजपुर रोड पर कई डेयरियां पानी में डूब गई हैं। संगरूर जिले में मूनक के बीच घग्गर नदी का तटबंध दो जगहों पर टूट गया है। इसकी वजह से घग्गर नदी का पानी हरियाणा के फतेहाबाद के गांवों में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी पानी रोकने के लिए प्रयासरत हैं।

गुरदासपुर में रावी नदी में बाढ़ आने से भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे कई गांव पंजाब से कट गए हैं। सेना के जवानों द्वारा रातभर रेस्क्यू आपरेशन चलाकर करीब 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

इस दौरान भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया है कि गुरुवार को भाखड़ा बांध के गेट खोले जाएंगे। इससे सतलुज नदी के अलावा अन्य खड्ड और निचले क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न होगी।

भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा पंजाब सरकार को भेजे गए एक संदेश में कहा गया है कि भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण नंगल डैम में पानी छोड़ा गया है लेकिन डैम में पानी अधिक होने से 13 जुलाई को इसके गेट भी खोलने पड़ेंगे। भाखड़ा से मौजूदा रिलीज 19 हजार क्यूसेक है। पानी की अधिक आवक को देखते हुए 16 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने का फैसला किया गया है। 13 जुलाई को टरबाइन के जरिए भाखड़ा से 10 घंटे में कुल 35 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जाएगा। इससे सतलुज नदी में नंगल डैम से नीचे की ओर पानी छोड़ा जाना चाहिए और लगभग 20 हजार क्यूसेक के 640 क्यूसेक समेत इसे चरणों में बढ़ाया जाएगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में पंजाब के रूपनगर, होशियारपुर और जालंधर आदि जिलों को अलर्ट कर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.