Emergency landing: भोपाल में अकासा एयरलाइन के विमान का इमरजेंसी लैंडिंग! जानिये क्या है कारण

365

Emergency landing: वाराणसी से मुंबई जा रहे अकासा एयरलाइन के विमान में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ने पर 15 अगस्त को विमान की भोपाल में राजाभोज विमानतल पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यात्री को तत्काल हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। यात्री काे हार्ट अटैक पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

 मरीज को लाया जा रहा था मुंबई
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार विमान को दोपहर 12:50 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन भोपाल में सुबह 11:30 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट ने वाराणसी से सुबह 9:50 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट में कुल 183 यात्री सवार थे। विमान में वाराणसी निवासी दशरथ गिरी (82) भी वाराणसी से मुंबई जा रहे थे। उनका परिवार मुंबई में रहता है। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी से मुंबई ले जाया जा रहा था।

सीट से गिरकर बेहोश हो गया मरीज
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि अकासा भोपाल एयरपोर्ट से कोई भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं करती है, इसलिए फ्लाइट इंजीनियर के क्लीयरैंस के बिना इसे रवाना नहीं किया जा सकता। अकासा के इंजीनियर के आने के बाद ही इसकी रवानगी होगी। बताया जा रहा कि विमान में दशरथ सीट से गिरकर बेहोश हो गए थे। इसके चलते विमान को यहां उतारना पड़ा। मरीज को

तत्काल अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आशंका है कि मरीज को हार्ट अटैक आ गया होगा।

Infiltration: भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, घुसपैठ की थी साजिश

आकासा एयर ने जारी किया बयान
वहीं, आकासा एयर ने एक बयान जारी कर बताया कि वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट क्यूपी 1524 को विमान में मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट कर भोपाल में उतारा गया, केबिन क्रू और विमान में मौजूद एक डॉक्टर ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन दुर्भाग्य से पैसेंजर को बचाया नहीं जा सका। अकासा एयर ने बताया कि फ्लाइट के यात्रियों की आगे की यात्रा की व्यवस्था की जा रही हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.