उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की 28 अगस्त को हल्द्वानी में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। मुख्यमंत्री को नैनीताल के दौरे पर जाना था लेकिन नैनीताल में बारिश और खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की हल्द्वानी गौलापार हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उधम सिंह नगर में हुए सड़क हादसे के घायलों का हाल जानने के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत बड़ी हृदय विदारक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है। साथ ही कहा है कि जो भी घायल हैं, उनका उपचार बेहतर ढंग से हो, इसके लिए डीएम उधम सिंह नगर और डीएम नैनीताल को निर्देशित कर दिया गया है।
Join Our WhatsApp Community