भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Biju Patnaik International Airport) से नई दिल्ली (New Delhi) जा रहे इंडिगो (IndiGo) के एक विमान (Aircraft) को तकनीकी खराबी (Technical Glitch) के कारण आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे।
खुले आसमान में जब यात्रियों को विमान में आई इस तकनीकी खराबी के बारे में पता चला तो सभी हैरान रह गए। हालांकि, समय रहते इसे संभाल लिया गया और विमान की भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ही आपात लैंडिंग कराई गई।
पक्षी टकराने से आई तकनीकी खराबी
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7.50 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E 2065 ने भुवनेश्वर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के 20 से 25 मिनट के अंदर ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके लिए पायलट विमान को वापस भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर ले आया। यात्रियों को भी विमान से उतरने के लिए कहा गया।
बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, विमान से पक्षी टकराने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। अब विमान नहीं उड़ेगा।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
वहीं, विमान के दोबारा उड़ान नहीं भरने की खबर के बाद उसमें सवार यात्रियों की चिंता बढ़ गई है। यात्री इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यात्री अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचेंगे और इंडिगो की ओर से इस संबंध में क्या व्यवस्था की जा रही है।
देखें यह वीडियो- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुआ नरेश गोयल,करोडो की ठगी का है आरोप
Join Our WhatsApp Community