Uttar Pradesh: गौ तस्करों और गाजियाबाद पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल; दो गिरफ्तार

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने शनिवार को यहां बताया कि भोजपुर पुलिस अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गांव पट्टी से तिबड़ा जाने वाले रास्ते पर पहुंची, वहां पर देखा कि जंगल में संदिग्ध अवस्था में कुछ युवक वहां मौजूद हैं।

29

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में गौकशी (Cow Slaughter) करने के फिराक में भोजपुर थाना थाना क्षेत्र के तिबड़ा गांव के जंगल में एकत्र गोकशों भोजपुर पुलिस के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। जिसमें पुलिस ने दो गोकशों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। इनमें एक गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने दिसंबर माह में इसी स्थान पर गौकशी की घटना को अंजाम दिया था और यहां से गोवंश के अवशेष भी बरामद हुए थे।

एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने शनिवार को यहां बताया कि भोजपुर पुलिस अपराधियों की तलाश में गश्त कर रही थी। जब पुलिस गांव पट्टी से तिबड़ा जाने वाले रास्ते पर पहुंची, वहां पर देखा कि जंगल में संदिग्ध अवस्था में कुछ युवक वहां मौजूद हैं। पुलिस ने उन्हें रुकने का कहा लेकिन वह भाग खड़े हुए। इनमें से एक युवक ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें कलछीना गांव निवासी मेहताब के पैरों में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। इस बीच पुलिस टीम ने एक अन्य युवक भोजपुर निवासी जाजू को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – RG Kar Rape Case: 162 दिन बाद आज आएगा फैसला? सियालदह कोर्ट में होगी सुनवाई

घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राय ने बताया कि आज भी यह लोग गौकशी करने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने इनको दबोच लिया। महताब पर गोकशी एवं गैंगस्टर सहित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर मय जिंदा व खोखा कारतूस,छुरा,दाब,रस्सी व अन्य औजार बरामद हुए हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.