Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर

बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

198

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में एक बार फिर सुरक्षा बलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये। इसके अलावा सात नक्सली घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों की टीम बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर (Gangalur) इलाके में गई थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बता दें कि बस्तर में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसी ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों की टीम बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालूर इलाके में गई थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

यह भी पढ़ें- Delhi: आतिशी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- BJP में शामिल हो जाओ या फिर…

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में चार नक्सली मौके पर ही ढेर हो गये। इसके अलावा सात नक्सली गोली लगने से घायल हो गये।

गौरतलब है कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.