पश्चिमी सिंहभूम जिले (West Singhbhum District) के जराईकेला थानान्तर्गत राधा पोड़ा के जंगल में मंगलवार को नक्सलियों (Naxalites) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी (IED) की चपेट में सीआरपीएफ 134 बटालियन CRPF 134 Battalion() के एसआई सुबोध कुमार आ गए। घायल एसआई को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट (Airlift) के जरिए रांची भेजा गया है। डाक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति स्थिर है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि आईईडी विस्फोट में एक एसआई घायल हुआ है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। सर्च अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें – Jharkhand: देवघर में इंडियन ऑयल प्लांट में लगी भीषण आग, आसपास के गांवों को कराया गया खाली
वहीं दूसरी ओर गोइलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सल डंप से गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों को गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। सूचना पर सर्च अभियान के दौरान गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरू और लोवाबेडा के बीच एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया। नक्सल डम्प से 4 किग्रा का 2 केन आईईडी, 20 मीटर कॉर्डेक्स वायर, 50 पीस इलेक्ट्रिक स्विच, एक किग्रा स्प्लिंटर, 40 पीस सिरिज, 2 एमएम का 100 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 4 एमएम का 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर सहित अन्य दैनिक उपयोग का सामान मिला है। बरामद विस्फोटक सामग्री को भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया। अन्य समान को जब्त कर लिया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community