Chhattisgarh: सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

47

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर संयुक्त सुरक्षा बलों (Joint Security Forces) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो रही है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा एवं बीजापुर जिले (Sukma and Bijapur Districts) की सीमा पर गुरुवार सुबह से जारी है। प्रारंभिक जानकारी में इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज सुबह से सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ स्थल व आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

यह भी पढ़ें – J-K News: कुलगाम में हथियार और गोला-बारूद के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

चव्हाण ने बताया कि सुकमा एवं बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाके में सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त टीम नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्च अभियान पर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल के जवान इलाके में सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ रहे थे, इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.