जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri District) की खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों (Security Forces) ने तड़के सुबह घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग (Firing) हुई। सूत्रों के अनुसार, घेराबंदी वाले इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि 28 अगस्त को रात 9.30 बजे सुरक्षा बलों ने खेड़ी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान रात करीब 11.45 बजे आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ। तभी खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें – Delhi High Court: पूजा खेडकर की जमानत पर फैसला आज! क्या मिलेगी राहत या होगी जेल?
दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका
खेड़ी मोहरा इलाके के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया है कि सुबह छह बजे तक इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग होती रही है। दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों को अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने में कामयाब न होने देने के लिए जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले हुई है, जो 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित होने की उम्मीद है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community