जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) में सोमवार (31 मार्च) रात तलाशी अभियान (Search Operation) के दौरान आतंकियों (Terrorists) ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि जिले में रामकोट इलाके के पंचतीर्थी में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। पिछले आठ दिनों में यह तीसरा मौका है जब इस इलाके में सुरक्षा बलों (Security Forces) का आतंकियों से आमना-सामना हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ को देखते हुए रात में ही घेराबंदी कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जंगल में फंसे तीनों आतंकी भाग न पाएं। रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षा बलों और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। इसके साथ ही बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। यह इलाका बिलावर तहसील के रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें – Mamata Banerjee: सनातन हिंदू धर्म पर ममता बनर्जी का विवादित बयान, कहा- ‘एक गंदा धर्म…’
3 आतंकियों के फंसे होने की सूचना
माना जा रहा है कि घेरे में तीन आतंकी फंसे हैं, जो सूफान में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद मौके से भाग गए थे। इसके बाद इन आतंकियों को गत दिवस रुई इलाके में देखा गया। रुई इलाके से आगे पंजतीर्थी इलाका पड़ता है, जो घुसपैठियों के लिए बिलावर पहुंचने का पारंपरिक रास्ता रहा है।
बता दें कि गुरुवार को कठुआ जिले के जुथाना गांव में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए, जबकि तीन पुलिस कर्मी हुतात्मा हो गए। ये जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान थे। ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं और पाकिस्तानी हैं।
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सुरक्षा बलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है। तलाशी अभियान में राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथाना, घाटी और सान्याल वन क्षेत्र तथा बिलावर के कुछ हिस्से शामिल हैं। सुरक्षा बलों ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर के साथ-साथ रियासी और उधमपुर जिलों में भी तलाशी अभियान चलाया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community