Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक सैनिक शहीद हो गए।

139

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों (Terrorists) और सेना (Army) के बीच मुठभेड़ (Encounter) जारी है, इसमें एक जवान के हुतात्मा होने की भी खबर है। सेना को शनिवार (6 जून) को इनपुट मिले थे कि कुलगाम इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। यहां तक ​​कहा गया था कि आतंकी मुदर्गम इलाके में बड़ा हमला कर सकते हैं। इसीलिए सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और ऑपरेशन शुरू किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है। माना जा रहा है कि तीन से चार आतंकी छिपे हुए हैं। सेना कुछ आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाहती है ताकि आगे की साजिश के बारे में खुफिया इनपुट मिल सके। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Jamiat Ulema-e-Hind: जमीयत उलेमा-ए-हिंद की नई रणनीति है बच्चों के साथ जिहाद! पढ़िए क्या है मामला?

नहीं सुधर रहे आतंकवादी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकी हमले हो रहे हैं, कई जवान हुतात्मा भी हुए हैं। माना जा रहा है कि यह कायराना हरकत पाकिस्तान की तरफ से की जा रही है। बड़ी बात यह है कि जम्मू के उन इलाकों में आतंकी सक्रिय हो गए हैं जहां कई सालों से हमले नहीं हो रहे थे। रियासी हमले को उसी का नतीजा माना जा रहा है जिसमें कई आम लोगों की जान चली गई। इसके बाद सरकार भी हरकत में आई और कई बैठकें हुईं।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
मिली जानकारी के अनुसार, जिस जगह मुठभेड़ हो रही है, वह पहलगाम में दो रास्तों में से एक से 63 किलोमीटर दूर है। यह वह रास्ता है, जिससे अमरनाथ गुफा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों का जत्था गुजरता है। आम तौर पर वे इसी रास्ते से जाते हैं, हालांकि यह लंबा रास्ता है। हालांकि, केंद्र सरकार ने तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.