जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के त्रेहगाम इलाके (Trehgam Area) में एक बार फिर सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इस मुठभेड़ में पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार (27 जुलाई) की सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास जंगली इलाकों में आतंकियों से मुठभेड़ हुई। घायल जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने कहा, “कुपवाड़ा सेक्टर के कुमकाडी इलाके में भारतीय सेना ने बैट कार्रवाई को विफल कर दिया। पाकिस्तानी एसएसजी सहित 3-4 आतंकवादियों ने बैट कार्रवाई के लिए एलओसी में प्रवेश करने की कोशिश की। भारतीय सेना ने उन पर गोलीबारी की। इस कार्रवाई में 1 आतंकवादी मारा गया, जबकि 5 जवान घायल हो गए”।
यह भी पढ़ें – Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
घटना के बाद सेना की अन्य टीमें भी मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान तेज कर दिया। हालांकि अभी तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
आतंकवादी घटनाएं बढ़ीं
बता दें कि पिछले कई महीनों से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिछले कुछ महीनों से इलाके में शांति का माहौल था, लेकिन अब एक बार फिर यहां आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद आतंकी हमले काफी कम हो गए थे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही अचानक घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community