जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में गुरुवार देर रात सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि पुंछ के मरहा बुफलियाज इलाके में थोड़ी देर के लिए गोलीबारी हुई।
सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट मिला था। मरहा बुफलियाज के सामान्य इलाके में पुलिस और सेना द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
यह भी पढ़ें- Gold Smuggling: कन्नूर एयरपोर्ट पर CREW फिल्म की कहानी सच, एयर होस्टेस के शरीर से मिला सोना
अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों को गुरुवार देर रात इलाके में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सेना ने मरहा बुफलियाज इलाके में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद कुछ देर तक फायरिंग होती रही। अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भाग निकले। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस बीच आतंकियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है। खबर लिखे जाने तक इलाके में तलाशी अभियान जारी था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community