J-K Terror Attack: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, ड्रोन से चल रहा सर्च ऑपरेशन

रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री की उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में अचानक शुरू हुए आतंकवादी हमलों पर चिंता जताई गई थी।

145

उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में रविवार आधी रात को आतंकियों (Terrorists) के साथ सुरक्षाबलों (Security Forces) की मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार, जिले के अरागाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 3 पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स (National Rifles) और बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सकें।

यह भी पढ़ें- Road Accident: नागपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेवल और रिक्शा में टक्कर; 2 की मौत

सुरक्षाबलों ने देर रात संदिग्ध गतिविधि देखी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 राष्ट्रीय राइफल्स के गश्ती दल ने देर रात अरागाम इलाके में संदिग्ध गतिविधि देखी और फिर फायरिंग शुरू कर दी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों के बीच मुठभेड़ जंगल इलाके में हुई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है, जबकि इलाके में दो से तीन अन्य आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

उच्च स्तरीय बैठक के बाद आतंकवादी हमला
पूरे इलाके में ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह हमला रविवार को दिल्ली में हुई उच्च स्तरीय बैठक के ठीक बाद हुआ है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में उभरे आतंक के इस नए जत्थे को खत्म करने के निर्देश दिए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.