Sultanpur News: सुल्तानपुर में जल निगम इंजीनियर के हत्यारों और पुलिस के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधिक्षक अरुण चंद्र ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर के विनोवापुरी मोहल्ले में जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता संतोष कुमार की हत्या 17 अगस्त को बीती रात कर दी गयी थी।

161
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर नगर कोतवाली (Sultanpur City Police Station) के विनोवापुरी निवासी जल निगम के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) के हत्यारोपित दो आरोपियों को पुलिस (Police) ने मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधिक्षक अरुण चंद्र ने रविवार को बताया कि कोतवाली नगर के विनोवापुरी मोहल्ले में जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता संतोष कुमार की हत्या 17 अगस्त को बीती रात कर दी गयी थी। हत्या उन्हीं के विभाग के संविदा सहायक अभियन्ता अमित और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप ने की थी। इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मर्डर का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें – UP News: शिक्षक भर्ती परीक्षा मुद्दे पर सीएम योगी की बैठक आज, ले सकते हैं बड़ा फैसला

उन्होंने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगायी गयी थीं। कोतवाली नगर प्रभारी को बीती रात में सूचना मिली कि ये दोनों आरोपित अमित व उनके साथी प्रदीप दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बिहार भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी, बीती रात करीब 02 बजे आरोपितों आते हुए दिखायी दिए, पुलिस टीम को देखते ही आरोपितों ने फायरिंग शुरू की, जिसमें आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। फायरिंग में अमित कुमार व प्रदीप निवासी क्रमशः मधुबनी, सासाराम जिला बिहार, दोनों घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.