उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर (Sultanpur) में ज्वैलर्स के घर हुई करोड़ों रुपये की डकैती (Robbery) के मामले में फरार चल रहे एक और वांछित अपराधी (Criminal) की उन्नाव जिले में एसटीएफ (STF) के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस कार्रवाई में वह मारा गया। उसका एक साथी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश में टीम जुटी हुई है।
एसटीएफ से मिली प्रारंभिक जानकारी से यह पता चला है एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान मूलरूप से अमेठी जिले के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। एसटीएफ की टीम डकैती कांड में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की तलाश में थी। इसी दौरान अनुज की लोकेशन जनपद उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में स्थित कुलुहागढ़ा गांव में मिली। एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी करते हुए उसे आत्म समर्पण को कहा, लेकिन उसने अपने साथी के साथ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जब कार्रवाई की तो वह गोली लगने से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। वही, उसके फरार साथी की तलाश में टीम जुट गई हैं।
यूपी के सुल्तानपुर में सर्राफ डकैती केस में शामिल एक और 1 लाख का ईनामी बदमाश अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में मारा गया। इससे पहले मंगेश यादव को STF ने मार गिरा था। ज्वेलरी शॉप में करोड़ों रुपए की हुई थी डकैती की घटना। #Sultanpur #Encounter pic.twitter.com/3289bWel7n
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) September 23, 2024
मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए
उल्लेखनीय है कि उन्नाव में मारे गए इनामी बदमाश अनुज से पूर्व सुल्तानपुर डकैती कांड में इनामी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इस डकैती कांड में पुलिस और यूपी एसटीएफ में कार्रवाई में अब तक दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि कई बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए कार्रवाई जारी हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community