बिहार (Bihar) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एक हफ्ते में दूसरी बार बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए बालू कारोबारी (Sand Traders) के ठिकानों (Hideouts) पर छापेमारी (Raids) की है। शनिवार (16 मार्च) की सुबह ईडी ने बालू कारोबारी पुंज सिंह के घर पर छापेमारी की। ईडी की टीम धनडीहां गांव स्थित पुंज सिंह के आवास पर सुबह छह बजे से जांच कर रही है।
बालू कारोबार में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही ईडी की टीम ने आज पटना से लेकर आरा तक छापेमारी की। इस बीच ब्रॉडसंस कंपनी के निदेशक पुंज सिंह के ठिकानों को लेकर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि पुंज सिंह पहले से ही जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi: तेलंगाना-कर्नाटक दौरा पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हैदराबाद में करेंगे रोड शो
ईडी कई नेताओं पर अपना शिकंजा कस चुकी है
वहीं, आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ले में स्थित एक और बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के आवास पर भी सुबह से छापेमारी चल रही है। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय रिजर्व बल के जवानों को तैनात किया गया है। कोईलवर के धनडीहा गांव में 10 जवानों के साथ 4 अधिकारियों की टीम ने एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की। 6 सदस्यीय टीम आरा के आनंद नगर स्थित एक आलीशान मकान पर भी छापेमारी कर रही है। इससे पहले भी अवैध बालू कारोबार को लेकर ईडी कई नेताओं पर अपना शिकंजा कस चुकी है।
आरा समेत कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ईडी के निशाने पर पुंज सिंह थे। इससे पहले 9 मार्च को आरा में बालू कारोबारी और राजद नेता सुभाष यादव के घर पर छापेमारी की गई थी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community