आम आदमी पार्टी के विधायक और पंजाब एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैहरा के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। ये ठिकाने पंजाब, चंढीगढ़ और दिल्ली में स्थित हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में पांच, चंढीगढ़ में एक और दिल्ली में दो ठिकानों पर छापेमापी की जा रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में ये छापेमारी की जा रही है।
#CORRECTION | Enforcement Directorate conducts raids on properties linked to former* AAP MLA & Punjab Ekta Party chief Sukhpal Singh Khaira at five locations in Punjab, one in Chandigarh, and two in Delhi, in connection with money laundering and fake passport racket cases pic.twitter.com/Qlnp9GsMzM
— ANI (@ANI) March 9, 2021
फर्जी पासपोर्ट बनाने का रैकेट चलाने और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
मिली जानकारी के अनुसार सुखपाल सिंह खैहरा पर फर्जी पासपोर्ट बनाने का रैकेट चलाने का गंभीर आरोप है। इसके साथ ही उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है। फिलहाल छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है ईडी के हाथ कई आपत्तिजनक कागजात बरामद हुए हैं।
ईडी के 70 से ज्यादा अधिकारी शामिल
फिलहाल ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। 9 मार्च को सुबह से ही छापेमारी जारी है। कई ठिकानों पर की जा रही छापेमारी में ईडी के कम से कम 70 अधिकारी शामिल हैें। वे पंजाब, चंडीगढ़ के आलावा दिल्ली के भी तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैे।