राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मुंबई एक्सप्रेस हाईवे (Mumbai Expressway) पर शीतल के समीप बड़ी कार्रवाई की है। बड़ौदामेव थाना क्षेत्र स्थित शीतल के पास पुलिस ने एक ट्रक को रात्रि जांच के दौरान रोका। जिसमें 63 हजार लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (illicit english liquor)भरी हुई थी। पंजाब निर्मित इस शराब की बाजार में कीमत (market price) करीब 63 लाख 81 हजार रुपसे हैं। ट्रक में कुल 20 हजार पांच सौ आठ बोतल कार्टन में भरी हुई थी।
फर्जी बिल, फर्जी नंबर प्लेट
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि चूरु एसपी की सूचना पर अलवर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान दस चक्का ट्रक को जब्त किया गया है। जिस पर उत्तरप्रदेश नंबर की फर्जी प्लेट लगी थी। चालक के पास फर्जी बिल मिले हैं। आरोपित अंतरराज्यीय तस्कर उदयपुर निवासी राकेश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें – Belt and Road Forum: टकराव को लेकर जिनपिंग ने कही ये बात
Join Our WhatsApp Community