Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

46

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता (Voters) बटन दबाकर अपने मताधिकार (Voting Rights) का प्रयोग कर रहे हैं। कुल 699 उम्मीदवारों (Candidates) की किस्मत का फैसला आज दिल्ली के मतदाता ईवीएम (EVM) में कैद कर देंगे।

चुनाव आयोग की पुख्ता तैयारी
चुनाव आयोग (Election Commission) ने दिल्ली के सभी मतदाताओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए वालंटियर से लेकर व्हीलचेयर तक उपलब्ध कराए गए हैं। दिव्यांगों के लिए सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के साथ-साथ चिकित्सा किट से लैस पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद है। चुनाव आयोग ने 1950 हेल्प नंबर भी जारी किया है।

कैडो पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित वेबकैम वोटिंग
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के मतदान केन्द्रों पर इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस‌ एआइ आधारित वेबकैम लगाए गए हैं।पहले के चुनाव में 50 केन्द्रों पर वेबकैम लगाए जाते थे। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्र में 2,696 जगहों पर 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने ‘हिंदुस्थान पोस्ट’ को बताया कि दिल्ली की एक बड़ी सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के जिलों से लगती है यहां छोटे-बड़े दो दर्जन बॉर्डर है इसमें से 10 पर ज्यादा चौकसी है यहां सुरक्षा के लिए दो लेयर है हरियाणा से लगते सभी बॉर्डर शाम से ही सील कर दिए गए हैं सीसीटीवी और ड्रोन से हर इलाके पर नजर रखी जा रही है संदिग्ध वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। दिल्ली आने वाले हर शख्स और गाड़ी की चेकिंग की जा रही है। दिल्ली के प्रवेश के सभी रास्तों पर पुलिस और पैरामिलिट्री ने चौकसी बढ़ा दी है। (Delhi Assembly Election 2025)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.