आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने 14 जून सुबह इंदौर नगर निगम में दारोगा के पद पर पदस्थ और निगम की अपर आयुक्त भाव्या मित्तल के निजी सहायक मुकेश पांडेय के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने दरोगा के एरोड्रम रोड स्थित घर, दफ्तर और स्कूल पर दबिश दी, जहां फिलहाल सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि पांडेय के ठिकानों से ईओडब्ल्यू की टीम को बड़ी संख्या में संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।
ये भी पढ़ें – राजस्थान में राहतः इन जिलों में झमाझम बारिश
दफ्तर में भी छापा मारा
ईओडब्ल्यू अधिकारियों के अनुसार, मुकेश पाण्डेय फिलहाल नगर निगम के राजस्व विभाग में पदस्थ हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने उसके अंवतिका नगर में स्थित घर और स्कूल के साथ ही नगर निगम में मौजूद उसके दफ्तर में भी छापा मारा। निगम स्थित दफ्तर में टीम ने ताला तोड़कर प्रवेश किया। यहां से बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए, जबकि उसके घर से नकदी और आभूषण भी मिले हैं, जिनकी गणना की जा रही है।