इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस और डीसीएम में टक्कर, तीन की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस और डीसीएम में टक्कर मार दी थी। हादसे में तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

114

जनपद में थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खराब होकर खड़ी यात्रियों से भरी बस में पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं तीन यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भिजवाते हुए घायलों को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया है।

एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत 19 जुलाई की भोर पहर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से आगरा जा रही यात्रियों से भरी प्राइवेट बस खराब होने के बाद खड़ी थी। बस के चालक और परिचालक बस से नीचे उतरकर उसकी खराबी को ठीक करने का प्रयास कर रहे थे। तभी पीछे से आई एक डीसीएम ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के चालक, परिचालक समेत एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें – राजस्थान में अंधेरगर्दी: अब सांसद को मिली कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी

एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया। मृतक यात्री की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.