नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के विभागीय निदेशक (जोनल डायरेक्टर) रहे समीर वानखेड़े को अब साइड पोस्टिंग पर भेज दिया गया है। उनके विरुद्ध आर्यन खान प्रकरण में जांच में कोताही बरतने के प्रकरण में कार्रवाई का आदेश दिया गया था। जिसके बाद सेंट्रल बोर्ड ऑन इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) ने उन्हें डायरेक्टरेट जनरल टैक्सपेयर सर्विसेज (डीजीटीएस) चेन्नई स्थानांतरित कर दिया है।
ये भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने किया केजरीवाल के मंत्री का स्वास्थ्य खराब, ये है प्रकरण
समीर वानखेडे वर्तमान में डीजीएआरएम मुंबई में पोस्टेड थे। उनका चेन्नई स्थानांतरण तत्काल आदेश में हुआ है। सूत्रों के अनुसार डीजीटीएस को साइड पोस्टिंग माना जाता है। समीर वानखेडे इंडियन रेवेन्यू सर्विसेस (आईआरएस) अधिकारी हैं। शुक्रवार को एनसीबी ने कार्डिलिया क्रूज प्रकरण में आरोप पत्र दायर किया था। जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं था। इसके पीछे कारण बताया गया था कि, एजेंसी के पास आर्यन खान के विरुद्ध कोई प्रमाण नहीं थे। इससे किरकिरी झेल रही एनसीबी और केंद्र सरकार ने जांच अधिकारी रहे समीर वानखेडे के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया था।
Join Our WhatsApp Community