सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाला (Excise Scam) मामले में मंगलवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई ने आबकारी घोटाला (Excise Scam) मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपित बनाया है। आबकारी घोटाला (Excise Scam) प्रकरण में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने आबकारी घोटाला (Excise Scam) से जुड़े प्रकरण की पूरक चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के अलावा बुची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल को भी आरोपित बनाया है। बुची बाबू तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की बेटी कविता के सीए रह चुके हैं। इससे पहले आबकारी घोटाला (Excise Scam) में 25 नवंबर, 2022 को सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की थी। कोर्ट ने 15 दिसंबर, 2022 को पहली चार्जशीट पर संज्ञान लिया था।
न्यायालय ने आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 7ए और 8 के तहत आरोप तय किए थे। आबकारी घोटाला (Excise Scam) की पहली चार्जशीट में आरोपित बनाये गए कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, अरुण रामचंद्र पिल्लै, मुत्थू गौतम और समीर महेंद्रू पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
ये भी पढ़ें – सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
Join Our WhatsApp Community