8 मई को तड़के पंजाब के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में एक और धमाका हुआ। पुलिस अभी तक दो दिन पहले हुए रहस्यमयी विस्फोट के कारण का पता नहीं लगा पाई है और यहां फिर से धमाका हो गया है।
धमाका सुबह करीब 6:30 बजे उसी जगह के पास हुआ, जहां 6 मई की देर रात हुए धमाके से अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
घटनास्थल पर पुलिस मौजूद
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थित घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच के लिए सैंपल लेने में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मामले की जांच के लिए सड़क पर थे।
6 मई की रात को हुए एक रहस्यमयी विस्फोट में पर्यटकों समेत छह लोग घायल हो गए थे। धमाके की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी थी। विस्फोट से कुछ इमारतों के कांच के अग्रभाग क्षतिग्रस्त हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि धमाका स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुना गया।
ये भी पढ़ेंः सुकमा में इनामी नक्सली दंपत्ति ढेर, जानिये कितने का था इनाम
स्वर्ण मंदिर में आईं लड़कियां घायल
घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं।
पुलिस का आतंकी हमला मानने से इनकार
भक्तों और स्थानीय लोगों ने शुरू में इसे आतंकवादी हमला माना। हालांकि, बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि विस्फोट एक हादसा हो सकता है, कोई आतंकी घटना नहीं।