मध्य यमन (Central Yemen) के अल बायदा प्रांत में एक गैस स्टेशन (Gas Station) पर विस्फोट (Explosion) में 15 लोगों की मौत (Deaths) हो गई है और 67 लोग घायल (Injured) हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विस्फोट शनिवार को बायदा प्रांत (Bayda Province) के जहेर जिले में हुआ।
मंत्रालय के अनुसार, विस्फोट में घायल 67 लोगों में से 40 की हालत गंभीर है। साथ ही बचाव दल लापता लोगों की भी तलाश कर रहे हैं। फिलहाल विस्फोट का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें – Mahakumbh 2025: पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ महाकुंभ, अमृत स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
विस्फोट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भीषण आग दिखाई दे रही है। आग की वजह से आसमान में छाए धुएं के गुबार और जल्दी गाड़ियां साफ दिख रही हैं।
बता दें कि बायदा पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का नियंत्रण है, जो एक दशक से अधिक समय से यमन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के साथ युद्ध में हैं। यमन का गृहयुद्ध 2014 में शुरू हुआ, जब विद्रोहियों ने राजधानी सना और देश के अधिकांश उत्तरी हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया, जिससे सरकार को दक्षिण, फिर सऊदी अरब भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को बहाल करने के प्रयास में, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने मार्च 2015 में युद्ध में प्रवेश किया, जिसे उस समय अमेरिका का समर्थन प्राप्त था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community