अयोध्या में धमाका, जांच में जुटी पुलिस

अयोध्या में राम जन्मभूमि थाना क्षेत्र में 28 मई की दोपहर एक दुकान में जोरदार धमाका होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में दुकान में काम कर रहे एक मजदूर का हाथ टूट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

175

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) के पास धमाका (Blast) हुआ है। धमाका राम जन्मभूमि थाने के श्रृंगार हाट में निर्माणाधीन एक दुकान में हुआ। इस धमाके की चपेट में आने से वहां काम कर रहे एक मजदूर का हाथ टूट गया। साथ ही उसके पेट में कई छर्रे भी लगे हैं। उसे गंभीर हालत में श्रीराम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। धमके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दुकान के मालिक ने दावा किया है कि धमाका पटाखों से हुआ है, लेकिन पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए गहनता से जांच कर रही है। धमाके वाले पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं इलाके में तेज धमाके से अफरा-तफरी का माहौल है। इसके साथ ही पुलिस मौके पर मौजूद है। आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है और अब तक राम मंदिर का भूतल तैयार हो चुका है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का जादू! जानिये, 34 मिनट के भाषण में कितनी बार गूंजी तालियां

जनवरी 2024 में मंदिर का उद्घाटन
गौरतलब कि कुछ दिन पहले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के अभिषेक और लोकार्पण की कोई तिथि तय नहीं है, लेकिन यह उम्मीद है कि यह साल के 31 दिसंबर से अगले साल की शुरुआत में 15 जनवरी के बीच किसी भी शुभ दिन पर किया जा सकता है।

देखें यह वीडियो- उत्तर प्रदेश: आने वाले समय में हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट होगा – सीएम योगी 

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.