ऊधमपुर के दोमेल पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी बस में 28 सितंबर की देर रात अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। रात को हुए बम धमाके में कंडक्टर समेत दो लोग घायल हुए है। घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार जारी है। घायलों की पहचान बस कंडक्टर सुनील सिंह निवासी कघोट व विजय कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऊधमपुर के दोमेल पेट्रोल पंप के बाहरी खड़ी बस में हुए बम विस्फोट में घायल बस कंडक्टर के अनुसार बस में सोने के लिए जैसे ही उसने पंखा चलाने के लिए स्विच ऑन किया तो धमाका हो गया। इस धमाके में दो लोग घायल हो गए हैं। हालांकि यह आइईडी है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें – उड़ीसाः मछली प्रोसेसिंग यूनिट में गैस रिसाव, 25 मजदूरों की हालत गंभीर
मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू
सुनील ने बताया कि शाम साढे़ चार बजे से बस में था। बाहर गया नहीं। बस धोई और बिस्तर लगाने के बाद साढ़े आठ बजे सुनील और विजय ढाबे पर खाना खाने चले गए। खाना खाने के बाद वह बस में आकर बैठे थे। सोने के लिए जैसे ही पंखा चलाया, केबिन में विस्फोट हो गया। वे किसी तरह से भाग कर बाहर आए। बाहर आते ही उन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।