महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में शुक्रवार (3 नवंबर) को एक बड़ा धमाका (Blast) हो गया है। ये धमाका महाड़ एमआईडीसी (Mahad MIDC) के ब्लू जेट हेल्थ केयर कंपनी (Blue Jet Health Care Company) में आज सुबह हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। धमाका इतना तेज थी कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है, जिससे आस-पास के रहने वाले और कंपनी के मजदूरों (Laborers) में भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है।
दरअसल, रायगढ़ जिले के महाड़ एमआईडीसी की ब्लू जेट हेल्थ केयर कंपनी में एक धमाका हो गया है। धमाका इतना भयानक था कि 4 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं, 15 से 16 लोग अभी-भी लापता बताए जा रहे हैं। कंपनी में अभी भी गैस लीक हो रही है।
यह भी पढ़ें- Pune: छात्राओं के छात्रावास में लगी आग, मची अफरा-तफरी; कोई हताहत नहीं
मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दौरान कोई अन्य घायल न हो इसके लिए पुलिस ने किसी को भी आगे जाने की मना कर दिया है। अचानक कंपनी में जोरदार विस्फोट होने के बाद कंपनी में आग लग गई। साथ ही कंपनी में जहरीली गैस का रिसाव भी होने लगा। इससे कंपनी में मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी थी। इससे कंपनी में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कंपनी से फायर ब्रिगेड के जवानों ने मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 15 से 16 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड के जवान यहां आग बुझाने के साथ लापता मजदूरों को सरगर्मी से तलाश कर रहे हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community