Cylinder Blast: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में धमाका, 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बड़ा हादसा हुआ है। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

263

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बारामूला (Baramulla) जिले के सोपोर इलाके (Sopore Area) में हुए विस्फोट (Explosion) में चार लोगों की मौत (Death) हो गई है। घटना उस समय हुई जब शेर कॉलोनी (Sher Colony) में एक स्क्रैप डीलर ट्रक (Scrap Dealer Truck) से सामान उतार रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है और पूरे इलाके में चीख-पुकार मची हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोपोर कस्बे में रहस्यमयी विस्फोट हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट में एक अन्य घायल हो गया।

यह भी पढ़ें – Accident: पिंपरी-चिंचवड में भीषण हादसा, कार ने स्कूल बस को टक्कर मारी, छात्र घायल

दो लोगों की मौके पर ही मौत
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे की शेर कॉलोनी में एक स्क्रैप डीलर की दुकान के अंदर विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग ट्रक से स्क्रैप उतार रहे थे। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य की बाद में मौत हो गई। मृतकों की पहचान नजीर अहमद नादरू (40), अजीम अशरफ मीर (20), आदिल राशिद भट (23) और मोहम्मद अजहर (25) के रूप में हुई है। सभी पीड़ित शेर कॉलोनी के रहने वाले थे। अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।

गहन जांच में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.