Balotra: गैस गोदाम के पास धमाका, कबाड़ में आग लगने से तीन सिलेंडर फटे; बुरी तरह झुलसे कई लोग

मुंगड़ा रोड स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास शनिवार रात उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब कबाड़ में आग लग गई।कबाड़ में पड़ी गैस टंकियों में विस्फोट होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

35

बालोतरा (Balotara) में जसोल थाना क्षेत्र के मुंगड़ा रोड पर इंडियन गैस एजेंसी (Indian Gas Agency) के गोदाम (Warehouse) के पास रखे कबाड़ (Junk) में अचानक आग (Fire) लग गई। धीरे-धीरे आग गैस सिलेंडरों (Gas Cylinders) तक पहुंच गई और एक मिनट के भीतर तीन सिलेंडर फट गए। धमाके इतने जबरदस्त थे कि उनकी गूंज शहर के अलग-अलग कोनों तक सुनाई दी। गोदाम में खड़ी सिलेंडरों से भरी वैन आग की चपेट में आते-आते बची। हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। करीब 30 मिनट बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जिस गोदाम के कबाड़ में आग लगी उसी के सामने एचपी एजेंसी का भी गैस गोदाम है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू पाया नहीं जाता तो पूरा इलाके में धमाके हो सकते थे। आग लगने और धमाके का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – Jharkhand Election 2024 Result: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू, रुझान आने शुरू

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
आग की चपेट में आने से भुट्टे खान (31) पुत्र निहाल खान, रसूल खान (25) पुत्र रहमान खान, बाबू खान (30) पुत्र शकुर खान निवासी जैसलमेर झुलस गए। जिन्हें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और निजी वाहन की मदद से बालोतरा के नाहटा अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीनों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद और सीईटीपी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.