पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Baluchistan) प्रांत में एक मस्जिद (Mosque) के पास हुए आत्मघाती हमले (Suicide Attack) में करीब 52 लोगों की मौत (Death) हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में 50 लोग घायल (Injured) हुए हैं। मालूम हो कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए रैली के लिए इकट्ठा हुए थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब विस्फोट हुआ तब लोग पैगंबर मुहम्मद की जयंती ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था और हमलावर ने डीएसपी की कार के बगल में खुद को उड़ा लिया। लेहरी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होगा प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान समेत 4 राज्यों में चुनावी दौरा
52 लोगों की मौत, 50 लोग घायल
विस्फोट में लगभग 52 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community