CLAIM:
वीडियो नागपुर हिंसा के बाद का है, जिसमें देखा जा सकता है कि मराठा समाज के लोग लाठी-डंडों के साथ नागपुर के लिए कूच कर रहे हैं।
FACT:
हमने (बूम) ने पाया कि वायरल वीडियो नागपुर हिंसा से जुड़ा हुआ नहीं है। यह संभाजी भिड़े के संगठन शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान द्वारा आयोजित धरातीर्थ यात्रा का हिस्सा है।
FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसको नागपुर हिंसा से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि मराठा समाज के लोग नागपुर की ओर कूच कर रहे हैं। लगभग 30 सेकंड के इस वीडियो में लोग भगवा गमछा और सफेद टोपी पहने हैं और उनके हाथों में लाठियां भी देखी जा सकती हैं।
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो इसी साल फरवरी में महाराष्ट्र के रायगढ़ में धरातीर्थ मुहिम के तहत ‘शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान’ द्वारा निकाले गए यात्रा का है. इसका नागपुर हिंसा से कोई संबंध नहीं है। ‘शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान’ महाराष्ट्र के हिंदूवादी नेता संभाजी भिड़े का संगठन है।
यह भी पढ़ें- Immigration Bill: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इमिग्रेशन बिल किया पेश, जानें क्या हैं बदलाव
महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने औरंगजेब के पुतले भी जलाए। इसी बीच एक अफवाह की वजह से सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस दौरान तोड़फोड़, आगजनी और पुलिस पर पथराव की खबरें आईं। इस मामले में अबतक करीब 114 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एक्स पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव जय भवानी जय शिवाजी’ वीडियो पर एक टेक्स्ट भी लिखा है जिसमें दावा किया गया है कि मराठा नागपुर की ओर आ रहे हैं अब पूरा महाराष्ट्र पिटेगा।
पोस्ट का आर्काइव लिंक।
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: अलगाववादी हुर्रियत को बड़ा झटका, इन दो समूहों ने तोड़ा नाता
फैक्ट चेकः वीडियो नागपुर हिंसा से जुड़ा नहीं है
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें इंस्टाग्राम पर 14 फरवरी का पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के कुछ विजुअल मौजूद थे। इससे साफ था कि यह वीडियो फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि नागपुर हिंसा की शुरुआत 17 मार्च से हुई थी।
इसके मराठी कैप्शन में इसे श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, धारातीर्थ गडकोट मुहिम 2025 रायगढ़ का बताया गया था।
यहां से हिंट लेकर हमने इससे संबंधित कीवर्ड को गूगल किया। इसके जरिए हमें न्यूज आउटलेट एबीपी माझा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला। यहां भी इसे ‘शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान’ के तहत महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित महाड में 11 फरवरी को निकाली गई यात्रा का बताया गया था।
एबीपी माझा की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक संभाजी भिड़े की यह धरातीर्थ यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़ किले में संपन्न हुई। इस मौके पर रायगढ़ में एक लाख से अधिक शिवभक्त उपस्थित हुए थे। यह यात्रा 7 फरवरी को नरवीर श्रीतानाजीराव मालुसरे समाधी (उमरठें) से शुरू हुई थी और 11 फरवरी 2025 तक चली थी।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस मौके पर संभाजी भिड़े ने लोगों को संबोधित करते हुए शराब की लत और गौ हत्या जैसे मुद्दे पर चिंता व्यक्त की। इस रिपोर्ट में वायरल विजुअल समेत यात्रा से जुड़ी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं। इससे संबंधित अन्य खबरें यहां और यहां देखें।
शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान हिंदू राष्ट्र की विचारधारा पर आधारित संगठन है, जिसकी स्थापना महाराष्ट्र के दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े ने की थी। इस संगठन के आदर्श मराठा शासक शिवाजी महाराज हैं।
यह संगठन भिड़े के नेतृत्व में इस तरह की यात्राएं निकालता है। इनकी वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, धरातीर्थ गडकोट मुहिम की तहत इस तरह की यात्रा हर साल आयोजित की जाती है, जिसमें लाखों की संख्या में अनुयायी शामिल होते हैं। इस दौरान उन अनेक किलों का दौरा किया जाता है, जिन्हें आदर्शों के प्रतीक और पराक्रम के रूप में याद किया जाता है।
शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान से जुड़े इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस यात्रा से संबंधित कई वीडियो देखे जा सकते हैं। संभाजी भिड़े भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी थे लेकिन 2019 में तत्कालीन सरकार ने उनके ऊपर लगे सारे केस वापस ले लिए थे।
नोटः यह आर्टिकल मूल रूप से BOOM {https://hindi.boomlive.in/fact-check/nagpur-violence-sambhaji-bhide-raigad-dharatirth-yatra-maharashtra-video-viral-28134} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community