FACT CHECK: अजमेर विवाद के बीच स्टेज पर बेहोश हुए बीजेपी नेता विजय रुपाणी? जानें क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भगवा गमछा पहनकर स्टेज पर खड़ा एक शख्स अचानक गिर पड़ता है। लोगों की मानें तो ये घटना हाल ही में हुई है और ये नेता अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात कर रहे थे। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है...

58

आज तक

CLAIM
अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात करने वाला बीजेपी नेता हाल ही में स्टेज पर बेहोश हो गए।

FACT
ये वीडियो साल 2021 का है। उस वक्त गुजरात के सीएम रहे विजय रूपाणी भाषण देते हुए अचानक चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे। इस वीडियो का हालिया अजमेर विवाद से लेना-देना नहीं है।

FACT CHECK: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हाल ही में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 (Places of Worship Act 1991) पर सुनवाई करते वक्त मंदिर-मस्जिद (Temple-Mosque) से जुड़े नए मुकदमे दाखिल (Case filed) करने पर रोक लगा दी थी। अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों और धार्मिक नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भगवा गमछा पहनकर स्टेज पर खड़ा एक शख्स अचानक गिर पड़ता है।

आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं। वीडियो पर लिखा है, “चले थे दरगाह का सर्वे करने लो अब खुद का ही सर्वे हो गया। बेशक राजा तो मेरा ख्वाजा है।” लोगों की मानें तो ये घटना हाल ही में हुई है और ये नेता अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: कठुआ के घर में लगी भीषण आग; छह की दम घुटने से मौत, कई घायल

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हजरत ख्वाजा गरीब नवाज सिर्फ हिन्द के ही राजा नहीं पूरी एशिया के राजा है। अभी तो शुरआत है आगे आगे देखो।” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।

Photo- AAAJ TAK

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2021 का है, जब गुजरात के सीएम रहे विजय रूपाणी भाषण देते वक्त अचानक चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे। इस वीडियो का मौजूदा अजमेर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें- Sanjay Singh: इस भाजपा मुख्यमंत्री की पत्नी ने AAP सांसद को भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस, जानें क्या है प्रकरण

कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित एक न्यूज रिपोर्ट मिली। 14 फरवरी, 2021 की इस खबर में बताया गया है कि विजय रूपाणी गुजरात के वडोदरा शहर में भाषण देते वक्त स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े। दरअसल, 21 फरवरी, 2021 को नगर निगम के चुनाव होने थे।

चुनाव प्रचार के दौरान विजय, वडोदड़ा के निजामपुरा में जनता को संबोधित करने गए थे। तरसाली और करेलीबाग के बाद, वडोदरा के निजामपुरा में विजय रूपाणी की उस दिन की तीसरी रैली थी।

यह भी पढ़ें- Legislative council election: बीजेपी के राम शिंदे होंगे विधान परिषद के नए अध्यक्ष

भाषण के दौरान चक्कर आने से विजय स्टेज पर ही गिर पड़े। ये देखकर उनके बॉडीगार्ड और कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला। फर्स्ट एड देने के बाद विजय को हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के बाद पता चला था कि लो बीपी और थकान के चलते विजय स्टेज पर ही बेहोश हो गए थे। साथ ही, 15 फरवरी, 2021 को छपी खबरों में बताया गया है कि जांच के दौरान विजय रूपाणी कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे।

उस वक्त विजय रूपाणी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस पूरे भाषण को लाइव स्ट्रीम किया था। इसमें 14:50 के मार्क के बाद उन्हें अचानक बेहोश होकर गिरते देखा जा सकता है। बेहोश होने से पहले वो लव जिहाद के बारे में बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Border-Gavaskar Trophy: भारत ने पहली पारी में बनाए 260 रन, ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त

बता दें कि विजय रूपाणी ने हाल-फिलहाल में अजमेर दरगाह के बारे में न तो कोई ट्वीट किया है, और न ही हमें इस मुद्दे से संबंधित उनके किसी बयान के बारे में छपी कोई हालिया खबर मिली। साफ है, साल 2021 में एक चुनावी सभा के दौरान बेहोश हुए विजय के पुराने वीडियो को हालिया अजमेर विवाद के संदर्भ में पेश किया जा रहा है।

नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से आज तक {https://www.aajtak.in/fact-check/story/fact-check-video-from-2021-of-bjp-leader-fainted-on-stage-amid-ajmer-controversy-viral-ntc-dskc-2123105-2024-12-17} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.