Fact Check: चुनाव आयोग (election Commission) (ईसी) द्वारा 14 मार्च को चुनावी बांड (electoral bonds) डेटा सार्वजनिक किए जाने के बाद, कई नेताओं और सोशल कुछ मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि पाकिस्तान स्थित हब पावर कंपनी (Hub Power Company) ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान बीजेपी (BJP) को 95 लाख रुपये का चंदा दिया था। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) समर्थित समाजवादी प्रहरी ने भी यही ट्वीट किया और दावा किया कि यह चंदा पुलवामा हमले के बाद दिया गया था, जो काफी गंभीर मामला है। पुलवामा आतंकी अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान हुतात्मा हो गए थे।
सरकार पर हमला करते हुए समाजवादी प्रहरी ने ट्वीट किया, ”पाकिस्तानी कंपनी Hub Power Company ने साल 2019 लोकसभा चुनाव के समय BJP को 95 लाख रूपये चंदा दिया। इसी समय पुलवामा में हमारे 40 जवान हुतात्मा हो गए थे। BJP जैसा देशद्रोही पार्टी आज तक नही देखा मैंने। पाकिस्तानी कंपनियों से भाजपा को इतना प्यार क्यों? यही कारण था की भाजपा चंदा छुपाना चाहती थी।”
पाकिस्तानी कंपनी Hub Power Company ने साल 2019 लोकसभा चुनाव के समय BJP को 95 लाख रूपये चंदा दिया।इसी समय पुलवामा मे भी हमारे जवानों की हत्या हुई थी। BJP जैसा देशद्रोही पार्टी आज तक नही देखा था मैंने। पाकिस्तानी कंपनियों से भाजपा को इतना प्यार क्यों? यही कारण था की भाजपा चंदा… pic.twitter.com/piV51vbQ9x
— Samajwadi Prahari (@SP_Prahari) March 15, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Scam: बीआरएस नेता के. कविता के घर आईटी, ईडी अधिकारियों ने ली तलाशी, यह है मामला
क्या है सच?
दावे के अनुसार पाकिस्तानी कंपनी ने भाजपा को पुलवामा के समय चंदा दिया। इस दावे की पड़ताल करें तो पाकिस्तान में द हब पावर (Hub Power Company) नाम की कंपनी है, जो बिजली बनती है लेकिन सच्चाई यह है कि जिस हब पावर कंपनी ने चंदा दिया है, वो पाकिस्तानी नहीं बल्कि भारतीय है। यह हब पावर कंपनी दिल्ली में है और इसका ऑफिस दिल्ली के गांधी नगर में है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन साल 2018 में हुआ है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 18 अप्रैल, 2019 को एक राजनीतिक दल को 95 लाख रुपये का चंदा दिया। इसमें राजनैतिक दाल भी उल्लेख नहीं है। इसीलिए यह दावा कि 95 लाख रुपये का चंदा देने वाली हब पावर कंपनी पाकिस्तानी है, वो गलत है। सूची में पार्टी का नाम न देने की वजह से ये दावा कि यह 95 लाख रुपये का चंदा भाजपा को दिया गया है, सही कुछ नहीं है। मौजूद साक्ष्यों को धयान में रख के यह हम कह सकते हैं कि पाकिस्तान स्थित द हब पावर कंपनी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को कोई भी चंदा नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- CAA: अमेरिका के सीएए के ‘बारीकी से निगरानी’ वाले बयान पर MEA ने दिया यह करारा जवाब
पाकिस्तानी कंपनी का इनकार
पाकिस्तान समाचार पत्रों के अनुसार हब पावर कंपनी लिमिटेड ने इन दावों का खंडन किया है कि उसने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भुगतान किया था। कंपनी ने कहा, “इसे गलती से चुनावी बांड प्रकरण से भारत में हालिया पूछताछ से जोड़ा जा रहा है, जिसमें हब पावर कंपनी नामक एक भारतीय फर्म भी शामिल है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि, “हम स्पष्ट रूप से बताना चाहेंगे कि हमारा इस मामले में नामित कंपनी या भारत में स्थित किसी अन्य कंपनी से संबद्ध नहीं है। जिन भुगतानों को मीडिया में उजागर किया जा रहा है, उनका HUBCO से कोई संबंध नहीं है।”
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community