CLAIM:
“जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी..”
FACT:
पीटीआई फैक्ट चेक की जांच मे वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।
FACT CHECK: अमेरिकी कारोबारी (American businessman) जॉर्ज सोरोस (George Soros) को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल काफी वायरल है, जिसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। यूजर्स का दावा है कि पीएम मोदी के साथ बैठा यह शख्स जॉर्ज सोरोस है। कई यूजर्स इसे सच मानकर खूब शेयर कर रहे हैं।
हमारे (पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क) की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ कुर्सी पर बैठा यह शख्स जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर हैं। यह तस्वीर अक्टूबर 2019 में दिल्ली में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान की है। यूजर्स, करीब पांच साल पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं? अदरक और नींबू की चाय के ये 7 चौंकाने वाले फायदे!
दावा:
फेसबुक यूजर ‘पी. के. आर’ ने 15 दिसंबर को एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जॉर्ज सोरॉस के साथ मिल कर घुट घुट कर षड्यन्त्र बनाते ‘ट्रैटर ऑफ दि हाईएस्ट ऑर्डर’ – राहुल गांधी..” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स भी इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां और यहां देखें।
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: हंगामे के बीच राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सिर्फ ‘इतने’ प्रतिशत हुआ काम
पड़ताल:
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के जरिये रिवर्स सर्च किया। हमें मूल तस्वीर टीवी9 की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली, जिसमें पीएम मोदी के साथ बैठे शख्स का नाम हेनरी किसिंजर बताया गया।
वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री डॉ. हेनरी किसिंजर 2019 में 96 साल की उम्र में भारत आए थे और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
यह भी पढ़ें- Kalyan assault case: मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधानसभा में दिया जवाब, ‘मराठी अस्मिता पर गर्व…!’
आजतक और CNBC TV18 की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 अक्टूबर 2019 को इंटरनेशनल काउंसिल की बैठक के दौरान दिल्ली के तमाम बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर के साथ-साथ कई और भी तस्वीरें हैं, जिनमें हेनरी किसिंजर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन हॉवर्ड, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और पूर्व रक्षा सचिव रॉबर्ट गेट्स भी नजर आ रहे हैं। पूरी रिपोर्ट यहां और यहां देखें।
यह भी पढ़ें- Jaipur gas tanker crash: एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मारी, 7 लोग जिंदा जले
इन तस्वीरों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने 22 अक्टूबर 2019 को इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “डॉ. हेनरी किसिंजर से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” पोस्ट यहां क्लिक कर देखें।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: मेरठ में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर (100) का निधन 29 नवंबर 2023 को हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया कि किसिंजर का भारत से कई मुद्दों पर विवाद था। वह 1973 से 1977 तक अमेरिका के 2 पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और जेराल्ड फोर्ड के कार्यकाल में विदेश मंत्री थे। 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान किसिंजर ने पाकिस्तान का साथ दिया था। उस समय वह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे। पूरी रिपोर्ट यहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।
यह भी पढ़ें- Mumbai Sea Boat Accident: नाव दुर्घटना में 14 लोगों की मौत, स्थिति का जायजा लेने मुंबई आएंगे नौसेना प्रमुख
हाल के दिनों में अमेरिकी कारोबारी जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव देखने को मिला है। भाजपा ने 9 दिसंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया था। पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें।
हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ कुर्सी पर बैठा यह शख्स जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर हैं। यूजर्स, करीब पांच साल पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश की अचानक बिगड़ी तबीयत, सभी कार्यक्रम रद्द
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी के साथ कुर्सी पर बैठा यह शख्स जॉर्ज सोरोस नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर हैं। यूजर्स, करीब पांच साल पुरानी तस्वीर को अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से पीटीआई फैक्ट चेक {https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2109505} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community