CLAIM
मोदी सरकार ने 500 व 2000 रु के नए नोट जारी करने का ऐलान किया है। फैक्ट चेक दिल्ली में बस के अंदर महिला से छेड़छाड़ के दावे वाला वीडियो स्क्रिप्टेड है।
FACT CHECK
बूम ने पाया कि यह दावा गलत है. पीएम मोदी का यह वायरल वीडियो 8 नवंबर 2016 का है। उन्होंने मध्य रात्री से प्रचलन में रहे 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने तथा 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने का ऐलान किया था।
FACT CHECK: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का टीवी न्यूज वाला एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on social media) है। इसमें वह कह रहे हैं कि 500 व 2000 रुपये के नए करेंसी नोट (New currency notes of 500 and 2000 rupees) को अब सर्कुलेशन में लाया जाएगा। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि मोदी सरकार ने 2000 और 500 रुपये के नए नोट का ऐलान किया है।
हमने (बूम) ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा गलत है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो 8 नवंबर 2016 का है. तब उन्होंने काले धन पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में मध्य रात्री से प्रचलन में रहे 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: हंगामे के बीच राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सिर्फ ‘इतने’ प्रतिशत हुआ काम
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार ने किया 2000 और 500 के नए नोट ऐलान’।
यह भी पढ़ें- FACT CHECK: क्या जॉर्ज सोरॉस से मिले थे पीएम मोदी? जानिये, सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में कितना दम
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो नवंबर 2016 का है
हमने (बूम) ने वीडियो की पड़ताल के लिए दावे से संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो नवंबर 2016 का है, जब पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 500 और 1000 रुपये के नोट को डिमोनेटाइज कर 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने की घोषणा की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “पीएम मोदी ने काले धन पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान करते हुए 8 नवंबर 2016 की मध्य रात्री से 500 और 1000 रुपये के नोट को डिमोनेटाइज करने का ऐलान किया था। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने और 500 व 2000 रुपये के नए नोट जारी किए जाने का ऐलान किया था।”
यह भी पढ़ें- One Nation, One Election: राज्यसभा से 12 सांसद जेपीसी के लिए नामित, जानें कौन- कौन हैं शामिल
पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर इस संबोधन का पूरा वीडियो देखा जा सकता है। वीडियो में 32 मिनट 15 सेकंड से वायरल वीडियो वाले इस हिस्से को भी सुना जा सकता है।
टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर भी यह पूरा वीडियो शेयर किया गया था।
रिजर्व बैंक द्वारा 8 नवंबर 2016 को जारी किए गए 2000 रु के नए नोट की फोटो को आरबीआई की प्रेस रिलीज में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Jaipur gas tanker crash: एलपीजी टैंकर को ट्रक ने टक्कर मारी, 7 लोग जिंदा जले
इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रु के नोट मार्केट से बाहर करने का फैसला लिया था। रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रु के नोट लीगल टेंडर तो हैं, लेकिन इन्हें सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया है।
नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से BOOM {https://hindi.boomlive.in/fact-check/pm-modi-announcing-release-of-new-500-and-2000-rupees-notes-old-video-fact-check-27278} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community