FACT CHECK: साध्वी रश्मिका सरस्वती की मौलाना से शादी का दावा का क्या है सच? जानिए

हमने (बूम) ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। यह मूल तस्वीर राजस्थान के हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की है, जब एक विवाद के बाद उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की थी।

107

BOOM

CLAIM

साध्वी रश्मिका सरस्वती ने एक बुजुर्ग मौलाना से शादी की है।

FACT

हमने (बूम) ने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। यह मूल तस्वीर राजस्थान के हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य की है, जब एक विवाद के बाद उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की थी।

FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक एडिटेड तस्वीर इस दावे से वायरल है कि साध्वी रश्मिका सरस्वती ने एक बुजुर्ग मौलाना से शादी कर ली है। हमने (बूम) ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है।

वायरल तस्वीर राजस्थान (Rajasthan) के हवामहल सीट (Hawamahal seat) से भाजपा विधायक (BJP MLA) बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह तस्वीर दिसंबर 2023 की है, जब उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात की थी। फेसबुक पर एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘साध्वी रश्मिका सरस्वती जी ने अब बूढ़े मौलाना के साथ विवाह करने का किया ऐलान सोचिए इतनी कट्टर हिंदू औरत जब एक बूढ़े मौलवी के प्यार में पड़ सकती है तो जरूर कुछ तो बात होगी हम मुस्लिम मर्दों में।

(आर्काइव लिंक)

यह भी पढ़ें- Punjab: NIA की रिपोर्ट पर भी गंभीर नहीं हुई पंजाब पुलिस, यहां पढ़ें

Photo- BOOM

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर एडिटेड है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर में राजस्थान से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य मौजूद हैं। बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया।

हमें सोशल मीडिया के कई पोस्ट पर और मीडिया रिपोर्ट में एक तस्वीर मिली, जिसमें मुस्लिम शख्स के साथ बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य नजर आए। एनडीटीवी राजस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, 4 दिसंबर 2023 राजस्थान की हवामहल सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जयपुर में सड़क के किनारे नॉनवेज बेचने वालों को धमकाते नजर आए थे. इस पर काफी विवाद भी हुआ था।

इसके बाद अगले दिन बालमुकुंद आचार्य ने इस घटना के लिए माफी भी मांगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, बालमुकुंद आचार्य ने जयपुर के एमएम खान होटल के मालिक से मुलाकात भी की थी, जहां पर उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया था। बालमुकुंद आचार्य ने होटल मालिक से गले मिलकर उन्हें माला भी पहनाई थी।

न्यूज18 की रिपोर्ट में बालमुकुंद आचार्य द्वारा माफी मांगने वाले इस वीडियो को देखा जा सकता है। वीडियो में बालमुकुंद आचार्य कहते हैं कि उन्होंने यह बात किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं कही थी।

यह भी पढ़ें- One nation, one election: लोकसभा में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक पास, कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित

तस्वीर बालमुकुंद आचार्य की एक होटल मालिक से मुलाकात की है
बालमुकुंद आचार्य के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस शख्स से मुलाकात की उनकी तस्वीर शेयर की गई थीv उनकी पोस्ट में लिखा था, ‘हवामहल विधानसभा क्षेत्र से समस्त मुस्लिम कमेटी एवं मुस्लिम समाज की विभिन्न संस्थाओ के पदाधिकारी मुस्लिम बहनो व भाईयों द्वारा स्वागत किया गया और जीत की शुभकामनाएं दी गईं।’

PHOTO- BOOM

यह भी पढ़ें- Bajaj housing finance share price​: बजाज हाउसिंग फाइनेंस का स्टॉक ₹162 करोड़ के ट्रेडिंग वॉल्यूम के बीच 1.71% गिरा

एनडीटीवी और द वायर की न्यूज स्टोरी में शामिल तस्वीर की हमने वायरल तस्वीर से तुलना की।

photo- BOOM

इसके अलावा हमने वायरल पोस्ट में शामिल साध्वी रश्मिका सरस्वती कीवर्ड के साथ लेकर गूगल पर सर्च किया, लेकिन हमें इस नाम की कोई शख्सियत नहीं मिली।

नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से बूम (BOOM) {https://hindi.boomlive.in/fact-check/sadhvi-rashmika-saraswati-married-elderly-maulana-false-claim-factcheck-27250} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.