CLAIM
तस्वीर में देख सकते हैं कि दूसरों को मोह-माया त्यागने को कहने वाली जया किशोरी खुद मॉडलिंग कर रही हैं।
FACT
हमने (बूम) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि AI जनरेटेड है।
FACT CHECK: जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की AI जनरेटेड एक तस्वीर (an AI generated photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूजर्स इसके साथ दावा कर रहे हैं कि दूसरों को मोहमाया त्यागने को कहने वाली जया किशोरी खुद मॉडलिंग (modeling) कर रही हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने इसके साथ दावा किया कि यह तस्वीर तब की है जब जया किशोरी फिल्मों में अपना नाम रौशन करना चाहती थीं।
हमने (बूम) ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर फेक है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जाने की संभावना है। जया किशोरी उर्फ जया शर्मा भारत की मशहूर कथावाचक हैं। वह अपनी लाइफस्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह महंगे फोन का शौक रखती हैं।
इसके अलावा उन्हें हाल ही में ‘डिओर’ के हैंडबैग के साथ भी देखा गया था। इसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Diveagar : दिवेआगर बीच- समुद्र तट प्रेमियों के स्वर्ग
एक्स पर इसे शेयर करते हुए यूजर सुनीता लिखा, ‘ये उस वक्त का फोटो है जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहती थीं। फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है! #जया_किशोरी।’
पोस्ट का आर्काइव लिंक।
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने भी तस्वीर के साथ इसी तरह का मिलता-जुलता दावा किया और कहा कि जया किशोरी मॉडल शूट करवा रही हैं।
यह भी पढ़ें- Discussion on the Constitution: सत्ता और विपक्ष में ऐसे चले घात-प्रतिघात के तीर
फैक्ट चेक: जया किशोरी की यह तस्वीर AI जनरेटेड है
सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा तो पाया कि उनके हाथ की उंगलिया कुछ अजीब नजर आ रही थीं। अक्सर इस तरह की विसंगतियां AI निर्मित तस्वीरों में पाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें- Antyodaya Express : जानिए बिना रिजर्वेशन वाली सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस के बारे में खास बातें
इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर चेक किया। इस टूल के मुताबिक तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 83.2 फीसदी थी।
पुष्टि के लिए हमने एक अन्य एआई डिटेक्टर टूल ट्रूमीडिया पर भी तस्वीर की पड़ताल की। इस टूल ने भी तस्वीर के एआई जनरेटेड होने की संभावना 83 प्रतिशत और इसके फर्जी होने की संभावना 98 प्रतिशत बताई।
यह भी पढ़ें- Discussion on the Constitution: सत्ता और विपक्ष में ऐसे चले घात-प्रतिघात के तीर
वायरल दावा फर्जी है
हमने इस तस्वीर के साथ किए गए दावे से संबंधित खबरों की भी तलाश की पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें उनके मॉडलिंग या एक्टिंग में जाने की बात कही गई हो। इस दौरान हमें कुछ ऐसी रिपोर्ट्स जरूर मिलीं, जिनमें बताया गया था कि उनका रुझान सिंगिंग और डासिंग की तरफ रहा है।
जया डांस रियलिटी शो ‘बूगी वूगी’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं। शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में जया किशोरी एक्ट्रेस बनने के सवाल को नकारती भी दिखती हैं।
उनके आधिकारिक एक्स, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी इस तरह की कोई तस्वीर नहीं शेयर की गई है।
नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से बूम (BOOM) {https://hindi.boomlive.in/fact-check/jaya-kishori-ai-image-viral-27249} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community