FACT CHECK: क्या 2025 में वापस आएगा कोरोना वायरस? फैक्ट चेक के बाद हुआ बड़ा खुलासा

वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है। यूजर्स दो साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर कर रहे हैं।

1115

पीटीआई फैक्ट चेक

CLAIM:
जनवरी 2025 में एक बार फिर होगी कोरोना की वापसी।

FACT:
हमने (पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क) की जांच वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। 2022 के वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है।

FACT CHECK: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक न्यूज क्लिप तेजी से शेयर हो रही है, जिसमें यूजर्स दावा कर रहे है कि जनवरी 2025 में कोरोना (Corona) की चौथी लहर (Fourth Wave) वापस आ रही है। वायरल वीडियो क्लिप में रिपब्लिक भारत के एंकर को ये कहते हुए देखा जा सकता है, “जानलेवा हो सकती है जनवरी। अगले 40 दिन सतर्क रहने की आवश्यकता है।”

हमने (पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क) की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है। यूजर्स दो साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर शेयर कर रहे हैं।

Photo- पीटीआई फैक्ट चेक

यह भी पढ़ें- CWC: कांग्रेस ने कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया, भाजपा ने लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप

दावा:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने दिसंबर 17 को एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “New yaar 2025 सावधान हो जाओ फिर से आ रहा हैं जनवरी में कोरोना का कहर चीन में रोजाना के हजारों लोगों की जान जा रही हैं” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

Photo- पीटीआई फैक्ट चेक

यह भी पढ़ें- Smuggling of Indians: मानव तस्करी के मामलों में 262 कनाडाई कॉलेजों का हाथ, जानें पूरा प्रकरण

वहीं, एक अन्य यूजर ने इंस्ट्राग्राम पर 20 दिसंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि कोरोना 2025 में लौट रहा है। पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

यह भी पढ़ें- PM Rashtriya Bal Puraskar: राष्ट्रपति मुर्मू ने 17 बच्चों को PM राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित, यहां पढ़ें

पड़ताल:
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने (पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क) ने सबसे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर कोविड-19 से संबंधित जानकारी को सर्च किया। वहां पर हमें 2025 में कोरोना की चौथी वेब को लेकर कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अभी भारत में कोरोना के एक्टिव केस 11 है। वेबसाइट पर 2025 में कोरोना को लेकर कोई एडवाइजरी भी नहीं है।

Photo- पीटीआई फैक्ट चेक

यह भी पढ़ें- Delhi assembly polls: दिल्ली में कांग्रेस और AAP में घमासान, इंडी ब्लॉक से किसने किसको निकलने की दी धमकी?

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमनें संबंधित की-वर्ड्स से गूगल पर सर्च किया। वहां पर भी हमें कोरोना के 2025 में लौटने की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

हमने (पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क) ने वायरल हो रहे क्लिप का सच जानने के लिए एंकर सैयद सुहेल से बात की, सैयद ने बताया, “2022 में आई रिपोर्ट के आधार पर कोरोना को लेकर जानकारी दी गई थी। हाल में इस तरह की कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है।” हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया वायरल रिपोर्ट 2022 की है, जिसे यूजर्स अभी का बताकर शेयर कर रहे है। डेस्क ने सैयद सुहेल के पिछले 6 महीने के सभी प्रोग्राम को यूट्यूब पर खंगाला, हमें कहीं पर भी वायरल क्लिप नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: रतन टाटा से शारदा सिन्हा तक, ‘इन’ हस्तियों ने दुनिया को कहा अलविदा

2025 में कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली के डॉ. बीआर अंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (ACBR) के निदेशक प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह ने बताया, “2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी अर्लट नहीं है। इसलिए घबराने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है। 2024 की तरह 2025 में भी स्थिति सामान्य रहेगी।”

हमारी अब-तक की जांच से यह साफ है कि रिपब्लिक भारत की 2022 की क्लिप को यूजर्स अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार 2025 में कोरोना को लेकर कोई भी अर्लट नहीं है।

यह भी पढ़ें- Hiraman Khoskar: महाराष्ट्र की राजनीति में मच सकता है भूचाल, ‘इस’ विधायक ने दी सीधे इस्तीफे की धमकी!

निष्कर्ष
हमारी अब-तक की जांच से यह साफ है कि रिपब्लिक भारत की 2022 की क्लिप को यूजर्स अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। एक्सपर्ट के अनुसार 2025 में कोरोना को लेकर कोई भी अर्लट नहीं है।

नोट: यह आर्टिकल मूल रूप से पीटीआई फैक्ट चेक {https://bhasha.ptinews.com/fact-detail/2129816} द्वारा प्रकाशित की गई थी, और शक्ति कलेक्टिव के हिस्से के रूप में हिन्दुस्थान पोस्ट द्वारा अनुवादित की गई थी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.