महाराष्ट्र (Maharashtra) में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों (Illegal Bangladeshi Citizens) के फर्जी प्रमाण पत्र (Fake Certificates) बनवाकर रहने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के लातूर (Latur) में बांग्लादेशियों (Bangladeshis) का जन्म प्रमाण पत्र घोटाला सामने आया है। नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है।
लातूर में बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र घोटाले को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने एक वीडियो बयान में कहा, “आरोप है कि इन सभी ने फर्जी आधार कार्ड, फर्जी दस्तावेज और झूठे हलफनामे का इस्तेमाल कर भारत में जन्म प्रमाण पत्र बनवाए।” फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में सभी नौ आरोपियों के खिलाफ लातूर में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें – Sonipat Murder: हरियाणा के सोनीपत में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, जानें क्या थी पूरी घटना
Bangladeshi Birth Certificate Scam Latur
FIR No 89 filed on13 March under Sections BNS 318(4), 338, 336(3), 340(2) cheating, forgery, fraud
Case registered against following
1. Madar Yusuf Pathan
2 Anirunisa Mohammed
3. Faimunbi Ayyub Maniar
4. Shahida Shaukat Qureshi pic.twitter.com/6AzMtXk2aT— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) March 15, 2025
आरोपी बांग्लादेश के नागरिक
लातूर में 13 मार्च को एफआईआर नंबर 89 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4), 338, 336 (3), 340 (2) के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी, जालसाजी और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। सभी आरोपी बांग्लादेश के नागरिक हैं और महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे थे। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन भी किया था।
किरीट सोमैया ने उठाया मुद्दा
भाजपा नेता किरीट सोमैया इससे पहले महाराष्ट्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं। 22 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अवैध प्रवासियों की संख्या का आंकड़ा साझा किया था। इस पोस्ट में सोमैया ने आरोप लगाया था कि अकोला जिले में 15,845 बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का बड़ा घोटाला हुआ है और उन्होंने इस मामले की जांच की भी मांग की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अकोला में 4849, अकोट में 1899, बालापुर में 1468, मुर्तिजापुर में 1070, तेल्हारा में 1262, पातुर में 3978 और बार्शीटाकली में 1319 लोगों को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। सोमैया ने कहा कि वर्ष 2024 में चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान अकोला जिले में कई लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ये प्रमाण पत्र हासिल किए हैं। भाजपा नेता सोमैया ही नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह भी भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community