पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में एक घर पर जाली नोट छापने का कारखाना पकड़ा गया है। इस घर पर राज्य सीआईडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने छापा मारकर यह खुलासा किया। एसओजी ने इस संबंध में शेख समीर (19) और शेख आरिफ (22) को गिरफ्तार किया है। दोनों हावड़ा रूरल के बाउरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सीआईडी को शक
फिलहाल सीआईडी को इस बात का शक है कि आरोपी जाली नोटों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के करते थे, हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन सीआईडी के अधिकारी मामले की इस एंगल से भी जांच कर रहे है।
जम्मू-कश्मीर में भूकंपः जानिये, कहां कैसा रहा हाल
तीन लाख नकली नोट के साथ अन्य सामग्री भी बरामद
सीआईडी ने 18 जून की सुबह बताया कि इनके पास से तीन लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। यह नोट 500 रुपये के हैं। आरोपितों को बाउरिया बस स्टैंड के पास 17 जून की दोपहर हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर जाली नोट बरामद हुए। इन्हें स्थानीय थाने में ले जाकर और गहन पूछताछ की गई। शेख समीर ने जांच अधिकारियों को बताया कि वह अपने घर पर ही जाली नोट छापता था। तब बाउरिया थाना क्षेत्र में स्थित उसके घर पर छापा मारा गया। वहां से लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और लेमिनेशन मशीन बरामद की गई। दोनों को आज दोपहर बाद उलूबेरिया कोर्ट में पेश किया जाएगा।