ठगों के निशाने पर अब देश की सबसे बड़ी अदालत भी आ गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के नाम पर फर्जी वेबसाइट (Fake website) बनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बंध में जांच एजेंसियों (investigating agencies) को भी जानकारी दी है। सुप्रीम कोर्ट की एडवाइजरी (advisory) में कहा गया है कि बिना वेरिफाई किए लिंक को क्लिक नहीं करें।
क्या है कोर्ट की एजवाइजरी ?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी (personal information), वित्तीय या गोपनीय सूचना नहीं मांगता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूआरएल http://cbins/scigv.com और https://cbins.scigv.com/offence पर क्लिक नहीं करें। ठग इस यूआरएल के जरिये लोगों की गोपनीय सूचना जुटा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने आम लोगों को सलाह दी है कि अगर आप इस यूआरएल के शिकार हो गए हैं, तो अपने ऑनलाइन खातों का पासवर्ड (Password) तुरंत बदल दें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसके आधिकारिक वेबसाइट (official website) का यूआरएल www.sci.gov.in है। सुप्रीम कोर्ट ने उसके नाम से ठगी (cheating) करने वाली यूआरएल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें – अमरावती: स्वातंत्र्यवीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने किया खापर्डे वाड़ा का दौरा
Join Our WhatsApp Community