Shrikar Pardeshi: चर्चित IAS अधिकारी श्रीकर परदेशी का तबादला, अब होंगे मुख्यमंत्री फडणवीस के सचिव

देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य में महायुति सरकार के सत्ता में आने के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है।

312
Photo : X : @AjaatShatrruu

मशहूर भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. श्रीकर परदेशी (Dr. Shrikar Pardeshi) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) के कार्यालय में सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह उपमुख्यमंत्री कार्यालय (Deputy Chief Minister’s Office) में सचिव के पद पर कार्यरत थे।

इस बीच, वह पिछले कुछ दिनों से सिकॉम के प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर रहे थे। इससे पहले, श्रीकर परदेशी प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी करने के बाद जून 2021 में महाराष्ट्र लौट आए। लेकिन अब जब महागठबंधन सरकार सत्ता में आ गई है तो उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव का पद सौंपा गया है।”

यह भी पढ़ें – Devendra Fadnavis: BMC चुनाव में महायुति का मनसे से गठबंधन? जानिए सीएम फडणवीस ने क्या कहा

श्रीकर परदेशी कौन हैं?
श्रीकर परदेशी सांगली जिले के कवथेमहांकल गांव के मूल निवासी हैं। एमबीबीएस-एमडी की शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक प्रैक्टिस भी की। साल 2001 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में महाराष्ट्र से प्रथम आने की उपलब्धि हासिल की। श्रीकर परदेशी कई जिलों में कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त के तौर पर काम कर चुके हैं। उनके काम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्हें सीधे राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

लोगों ने बोला ‘बुलडोजर मैन’
इसी बीच जब वे पिंपरी-चिंचवड़ के कमिश्नर थे, तब उन्होंने बीस मंजिला इमारतों का अतिक्रमण ढहा दिया, तो नागरिकों ने उन्हें ‘बुलडोजर मैन’ कहा। उन्हें राज्य सरकार का सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर का खिताब भी मिल चुका है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.