Farmer Protest: किसानों का आज दिल्ली कूच, कई बॉर्डर सील; इंटरनेट बंद

पिछली बार के किसान आंदोलन को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली से सटी हरियाणा की सीमा पर सशस्त्र बलों की 11 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।

180

देश भर के अनेक किसान यूनियनों (Farmer Unions) के आह्वान पर मंगलवार (13 फरवरी) को दिल्ली (Delhi) कूच करेंगे। इसको लेकर सुरक्षा (Security) के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि कथित तौर पर यह देश के लगभग 200 किसान यूनियनों का आंदोलन (Movement) है पर मुख्य तौर पर पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के किसान ही इसमें प्रमुख रूप से शामिल होने वाले हैं। इसीलिए इन राज्यों से लगने वाले सिंघु बार्डर (Singhu Border) और गाजीपुर बार्डर (Ghazipur Border) पर उन्हें रोकने के लिए खासे इंतजाम किए गए हैं।

पिछली बार के किसान आंदोलन को देखते हुए पहले से ही सावधानी बरती जा रही है। दिल्ली से सटी हरियाणा की सीमा पर सशस्त्र बलों की 11 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाली सड़कों पर सीमेंट के बड़े बड़े अवरोधक (स्लैब), कंटीले तार और सड़क पर कीलें लगाकर ट्रैक्टर के दिल्ली की सीमा में प्रवेश को रोकने के इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Congress Politics: संजय निरुपम ने बताई अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने की वजह, ट्वीट कर बताया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से है कनेक्शन

किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बातचीत बेनतीजा रही
उल्लेखनीय है कि पहले से घोषित किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए सरकार की ओर से सोमवार को एक बार फिर प्रयास किए गए। बीती देर रात किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच एक बार फिर बातचीत हुई, पर बेनतीजा रही। किसान नेता एमएसपी अर्थात न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य मांगों पर अड़े हुए हैं और सरकार के किसी भी आश्वासन को खारिज कर चुके हैं।

आंदोलन को लंबा चलाने के संकेत
किसानों के आंदोलन को देखते हुए आज हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नियमित दिल्ली आने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सरकार की कोशिश है कि किसान आज का प्रदर्शन कर सीमा से ही वापस चले जाएं और पिछली बार की तरह धरना देकर न बैठ जाएँ। जबकि कुछ किसान नेता आंदोलन को लंबा चलाने के संकेत दे रहे हैं।

राजस्थान में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन के कारण राजस्थान के तीन जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हरियाणा-पंजाब बॉर्डर से लगते जिलों में मंगलवार को भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं, किसान नेताओं पर नजर रखी जा रही है। किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नेशनल हाईवे सहित छोटे रास्तों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.