Christopher Wray: एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर रे ने की पद छोड़ने की घोषणा, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा

बुधवार को एफबीआई मुख्यालय में आयोजित बैठक में क्रिस्टोफर ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि 'पद छोड़ने का निर्णय उनके लिए आसान नहीं था।

70

एफबीआई निदेशक (FBI Director) क्रिस्टोफर रे (Christopher Wray) ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा है कि वे बाइडन (Biden) का कार्यकाल खत्म होने के बाद जनवरी में अपना पद छोड़ देंगे। क्रिस्टोफर रे की यह घोषणा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की उस घोषणा के एक सप्ताह के बाद आया है, जिसमें ट्रम्प ने काश पटेल (Kash Patel) को एफबीआई का नया निदेशक बनाने का एलान किया था।

बुधवार को एफबीआई मुख्यालय में आयोजित बैठक में क्रिस्टोफर ने पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि ‘पद छोड़ने का निर्णय उनके लिए आसान नहीं था। मुझे इस जगह से प्यार है और मुझे अपने काम से भी प्यार है लेकिन मेरा फोकस हमेशा इस बात पर रहा है कि एफबीआई के लिए क्या सही है।’

यह भी पढ़ें – Dausa Borewell Accident: बोरवेल में गिरने से आर्यन की मौत, 57 घंटे बाद जिंदगी की जंग हार गया मासूम बच्चा

अमेरिका के लिए एक अच्छा दिन: ट्रम्प
रे के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट साझा करते हुए इसे अमेरिका के लिए एक अच्छा दिन बताया और कहा कि इससे अमेरिका के ‘अन्याय विभाग’ का शस्त्रीकरण बंद होगा। उन्होंने कहा कि अब हम सभी अमेरिकियों के लिए कानून का शासन बहाल करेंगे। ट्रम्प ने कहा कि रे के नेतृत्व में एफबीआई ने “बिना किसी कारण के मेरे घर पर अवैध रूप से छापा मारा और मुझ पर अवैध रूप से महाभियोग चलाने व मुझे दोषी ठहराने का काम किया।

अभी कार्यकाल में तीन साल बाकी हैं
उल्लेखनीय है कि एफबीआई निदेशक के रूप में क्रिस्टोफर रे के दस साल के कार्यकाल में तीन साल का समय अभी और बचा है। ट्रम्प ने जब काश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक बनाने की घोषणा की थी, उसी समय से इस बात की संभावना थी कि क्रिस्टोफर समय से पहले इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि माना जा रहा था कि ट्रम्प के शपथ लेने के बाद वे अपने पद से इस्तीफा देंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.