दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार दिल्ली और मुंबई के कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। इसके मद्देनजर अगले एक-दो दिन में मुंबई और दिल्ली के बीच विमान तथा ट्रेन सेवा बंद की जा सकती है। फिलहाल सीएम उद्धव ठाकरे ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। मुंबई में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।
31 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश
मुंबई महानगरपालिका ने सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। पहले 23 नवंबर से 9वीं और 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होनेवाली थीं। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस आदेश को वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी स्कूलों को खोलने का निर्णय स्थानीय प्रशासन के जिम्मे छोड़ दिया गया है।
ठंडी आई, कोरोना लाई
ठंडी शुरू होते ही देश भर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है। 20 नवंबर को यहां 24 घंटे में 45882 नए केस सामने आए। इसके बाद सक्रमितों की संख्या 90 लाख के पार कर गई। अच्छी बात यह है कि देश में अब तक 84 लाख से ज्यादा लोग रिकवर कर चुके हैं। कोरोना की चपेट में आये देश भर के 4 लाख 43 हजार लोगों का इलाज चल रहा है,जबकि अब तक इससे 1 लाख 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
- ये भी पढ़ेंः 2020 तक स्कूल बंदी!
दहल रही है दिल्ली
20 नवंबर को दिल्ली में कोरोना के 7546 नये केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या 5.1 लाख से अधिक हो गई, जबकि 98 नये मरीजों की मौत हो गई। 20 नवंबर को दिल्ली में मृतकों की संख्या 8041 हो गई है। दिल्ली में प्रदूषण के बीच कोरोना संक्रमण का दर 12.09 प्रतिशत बढ़ा है। दिवाली के बाद देश की राजधानी में ठंढी का मौसम शुरू हो गया है और इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यहां बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण ने केजरीवाल सकरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर दिल्ली में मास्क न पहननेवालों को 2000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। हालांकि सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन फिर से लगाने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया तो कई जिंदगियां खत्म हो जाएंगी।
Dear AAP MLAs, MPs, councillors, volunteers,
Go to public places n distribute free masks to those not wearing a mask. Today, this is the best deshbhakti n manav sewa.
I urge all political parties also to ask their volunteers to do this
Lets join hands to stop spread of corona
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 20, 2020
गुजरात में भी जारी है कोरोना का कहर
गुजरात में भी कोरोना फिर से तबाही मचाने लगा है। इस बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरे राज्य में नहीं, सिर्फ अहमदाबाद में लॉकडाउन लागू किया गया है। 20 नवंबर की रात से कर्फ्यू लगाया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि पूरे गुजरात में कर्फ्यू लगाने का उनका कोई इरादा नहीं है। पुलिस को कोरोना के दिशानिर्देश जैसे मास्क लगाए बिना घूमने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं करनेवालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
नियम तोड़नेवाले लोगों पर सख्ती
बिना मास्क पकड़े जाने पर लोगों का न सिर्फ कोविड टेस्ट कराना होगा बल्कि निगेटिव आने पर भी 1000 रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा और पॉजिटिव आने पर उसे सीधा हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। 23 नवंबर से खुलनेवाले स्कूल-कॉलेजों पर फिर से रोक लगा दी गई है।
एमपी में भी बढ़ी सरकार की चिंता
मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने शिवराज सिंह चौहान सरकार की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य में अब लॉकडाउन नहीं लागू किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण ज्यादा है, उनमें नाइट कर्फ्यू लग सकती है। गौर तलब है कि दिवाली के बाद से अचानक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में कोरोना के गाइडलाइन पर अमल नहीं करनेवालों पर सख्ती बढ़ा दी गई है।