बिहार में जंगलराज की वापसी? बेखौफ अपराधियों ने थाना प्रभारी के साथ किया ऐसा

समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटना पर टीम का गठन किया गया है।

398

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने 14 अगस्त की रात समस्तीपुर में एक थाना प्रभारी को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को बेगूसराय में इलाज के बाद पटना भेजा गया। वहां आईजीएमएस में उनका निधन हो गया। निधन के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

मवेशी चोरों का आतंक
घटना के संबंध में समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है। लगातार हो रही चोरी की घटना पर टीम का गठन किया गया है। टीम ने लगातार छापेमारी करके कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रात भी भैंस चोर के एक गिरोह द्वारा चोरी करने की सूचना मिली। जिसमें पुलिस की टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के आसपास छापेमारी कर रहे थे। इसी दौरान चोरों के गिरोह ने गोलीबारी कर दी। इसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लग गई।

थाना प्रभारी को गोली लगने पर मचा हड़कंप
गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा गंभीर अररिया जिला के पलासी निवासी पुलिस अवर निरीक्षक को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया। जहां से सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। वहां इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) में उनकी मौत हो गई।

वीरता पुरस्कार: राष्ट्रपति ने 76 पुरस्कारों को दी मंजूरी, सेना को मिले कुल 52 पदक

कल्पना नर्सिंग होम के सर्जन डॉ. आदित्य अशोक ने बताया गंभीर हालत में थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को सुबह करीब 3:30 बजे मेरे अस्पताल लाया गया था। गोली सर में आर-पार करने से ब्रेन डैमेज हो गया था। तत्काल उपचार कर दिया गया, लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.