बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची महिला पहलवान, दिल्ली पुलिस साथ में

दिल्ली पुलिस 9 जून को महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंची है। पहलवानों ने 7 जून को खेल मंत्री से मिलने से पहले 3 जून को अमित शाह से मुलाकात की थी।

370

भाजपा सांसद (BJP MP) और डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) मामले की जांच जारी है। इस बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) महिला पहलवान (Female Wrestler) को लेकर बृजभूषण सिंह के घर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि वह सीन रिक्रिएशन (Scene Recreation) के लिए पुलिस के पास पहुंची थी। इससे पहले, एक नाबालिग पहलवान के पिता ने स्वीकार किया था कि उसने जानबूझकर बदला लेने के लिए सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।

बताया जा रहा है कि पहलवान बृजभूषण सिंह के घर गई महिला पहलवानों के धरने में बड़ा चेहरा जोड़ रही है। पुलिस सुरक्षा में महिला पहलवान डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के घर पहुंचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बृजभूषण के घर पर 10 से 15 मिनट रुकी थीं। क्राइम रिक्रिएशन के लिए पहुंची दिल्ली पुलिस। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी सांसद के सदन में आने की वजह क्या थी? ऐसे में दावा किया जा रहा है कि महिला पहलवान द्वारा बृजभूषण सिंह के घर के कागजात इस तरह से दिलवाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी सवाल है कि क्या इसका नाबालिग महिला पहलवान के बयान बदलने से कोई लेना-देना है।

यह भी पढ़ें- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत का गिरा छठा विकेट, क्रीज पर शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे

दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच 7 दिनों के भीतर पूरी करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि अब तक दिल्ली पुलिस 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। जांच में तेजी लाई गई है और इसके अगले सप्ताह तक खत्म होने की संभावना है।

गौरतलब हो कि हाल ही में अमित शाह के साथ पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। इस दौरान पहलवानों ने महिला डब्ल्यूएफआई प्रमुख की नियुक्ति और उसके खिलाफ पुलिस प्राथमिकी रद्द करने सहित केंद्रीय मंत्री के समक्ष चार मांगें रखीं। अब ऐसे में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के घर महिला पहलवान का आना नए सवाल खड़ा कर रहा है।

देखें यह वीडियो- औरंगजेब की औलादों पर भड़की: भाजपा नेता चित्रा वाघ

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.