नेपाल स्थित भारतीय दूतावास में ‘भारत महोत्सव’ धूमधाम से मनाया गया।नेपाल में रहने वाले भारतीयों की संस्था इंडियन सिटिजन एसोसिएशन ऑफ नेपाल (आईकैन) और भारतीय दूतावास ने संयुक्त रूप से इस भव्य समारोह का आयोजन किया।
भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दूतावास के प्रांगण में आयोजित इस महोत्सव में करीब ढाई हजार लोगों की सहभागिता रही । महोत्सव में हिस्सा लेने भारत से पहुंचे गायक हेमंत बृजवासी की प्रस्तुति ने सबको आनन्दित कर दिया। भारत महोत्सव में काठमांडू स्थित केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी स्कूल और मॉडर्न इंडियन स्कूल के छात्रों की प्रस्तुति भी मनमोहक रही। नेपाल में पिछले चार वर्षों से आईकैन यह आयोजन कर रहा है।
इस मौके पर भारतीय दूतावास के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन (डिसीएम) प्रसन्न श्रीवास्तव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत महोत्सव के आयोजन से यहां रह रहे भारतीय नागरिकों के परिवारों के बीच का बंधन और मजबूत होता है। आईकैन के अध्यक्ष रवि कंडोई ने कहा कि विदेशों में रहने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है और असल में वही भारत का राजदूत होता है।
यह भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस के दिन करें ध्वज वंदन और रक्तदान, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में कार्यक्रम
Join Our WhatsApp Community